♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: राजधानी रांची के मेनरोड स्थित सैनिक मार्केट में करीम मुगलाई रेस्टोरेंट का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री हफ़िजूल हसन अंसारी और मंत्री बादल पत्रलेख ने करीम मुगलई रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उम्दा व्यंजन और नया स्वाद: आलमगीर आलम
बतौर मुख्य अतिथि मंत्री आलमगीर आलम ने कहा – करीम रेस्टोरेंट झारखंड के लोगों को उम्दा और लजीज व्यंजन का नया स्वाद देगा। यहां के लोग खाने-पीने के बहुत शौक़ीन है। रेस्टोरेंट के जरिये कई नौजवानों को रोजगार भी मिला है।
स्वादिष्ट व्यंजनों से ग्राहक होंगे संतुष्ट: मो. जमाल
संचालक आज़ाद फार्मा के निदेशक सह होटल के निदेशक मो जमाल ने बताया कि हमारे यहां करीम होटल की सौ साल पुरानी भरोसेमंद परंपरा है। यहां की तंदूरी चिकन, मटन कोरमा, मुगलाई बिरयानी, फिरनी का आनंद लिए बगैर लोग नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि झारखंड में यह पहला प्रतिष्ठान है। ग्राहकों की सेवा और स्वादिष्ट व्यंजनों से ग्राहकों को संतुष्ट करना हमारा उद्देश्य है।
इन लोगों की रही मौजूदगी
उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री हफ़िजूल हसन अंसारी, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक डॉ इरफान अंसारी, विधायक राजेश कश्यप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता सुनील सहाय, कांग्रेस नेता शमशेर आलम के अलावा समाजसेवी शरफे आलम, अकिलुर्रह्मान, अनवार अंसारी इरबा, पप्पू आलम, मो जमाल, मो तबरेज़, अनस मो, मो रेहान, मो मिनहाज, डॉ असलम परवेज, नेहाल अहमद, अबुजर इक़बाल, मो हमज़ा, मो उमर, वारिश कुरैशी, अरशद कुरैशी, नफीस अख्तर, एजाज अहमद, जानी आलम, तनवीर हसन, मो अब्बास, रविन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन, कुमार राजा, मो तौसीफ, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, मो अमरा, मेहर आलम, इम्तियाज अहमद, के अलावा होटल परिवार से जुड़े कई लोग थे। तबरेज़ अज़ीज़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।