दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के पराजय का सिलसिला थम नहीं रहा है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले शुक्रवार 21 जून को खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। साउथ अफ्रीका ने पार्ल में ही 19 जनवरी को खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया था। भारत से मिले 288 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 49वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ऋषभ पंत और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 287 रन का स्कोर खड़ा किया।