♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबोधित किया। बच्चों के साथ पीएम मोदी ने संवाद भी किये। उन्हें डिजिटल प्रमाणपत्र भी दिये गये। इसी कड़ी में रांची जिले के सोनाहातू की रहने वाली सविता कुमारी को भी खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों का चयन किया गया था। बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। सविता कुमारी साउथ एशियन गेम बांग्लादेश में गोल्ड मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से संवाद के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सविता से दूसरे नंबर पर बात की। सविता कुमारी अपने माता-पिता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुजंय कुमार और सीडीपीओ के साथ मौजूद थी। पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि कोई तारीफ करे तो भटक नहीं जाना है। उदेश्य को समाने रखें।