♦Laharnews.com Special Correspondent♦
रांची: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
राज्यपाल ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में यहां कई कल्याणकारी कार्य किये गये है। नयी योजनाओं की शुरूआत की गयी है। खासकर गरीब, कमजोर, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिलाओं की जरूरत को ध्यान में रखकर सरकार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है। राज्यपाल ने दोपहिया रखने वाले गरीब राशन कार्ड धारियों को प्रतिमाह अधिकतम दस लीटर पर प्रति लीटर 25 रुपये पेट्रोल सब्सिडी के लिये सीएम-सपोर्ट योजना भी शुरू की।
इस दौरान परेड की सलामी भी ली। आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से आकर्षक झांकियां निकाली गईं। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया।