♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य आपदा प्रबंध समिति की बैठक में कोरोना प्रतिबंध पर ढ़ील देने के लिए कई अहम फैसले लिये गये। अधिसूचना जारी होते ही इन फैसलों पर अमल शुरू हो जाएगा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि
राज्य के सभी कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिये जाएंगे।
♦17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से आगे और कॉलेजों की भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी
♦रांची, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, चतरा, देवघर, सरायकेला में कक्षा 9वीं से आगे और कॉलेजों की भी कक्षाएं खुल जाएंगी।
♦ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति
♦शादी-विवाह में 100 की जगह 200 लोग हो सकेंगे शामिल
♦खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
♦सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
♦रात 8 बजे के बाद बंद होगी सभी दुकानें
♦ जिम खुलेंगे
♦जु, पार्क, क्लब, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
♦सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्य होंगे