वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार चौथी बार संसद में आम बजट- 2022) पेश किया। वित्त मंत्री ने लगातार दूसरी बार पेश कएि गए पेपरलेस बजट में अलग-अलग क्षेत्रों में कई आर्थकि आवंटन किए। लेकिन उन्होंने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया और मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं दी।
90 मिनट के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आखिरकार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव क्यों नहीं किया गया और लोगों को क्यों राहत नहीं दी गई। उन्होंने महाभारत के एक श्लोक का उदारहण दिया और कहा कि राजा को किसी भी प्रकार की ढिलाई न करते हुए और धर्म के अनुरूप करों का संग्रहण करना चाहिए।
आयकर नियमों में किए जाएंगे बड़े सुधार
इनकम टैक्स नियमों पर निर्मला सीतारमण ने कहा क िआयकर नियमों में बड़े सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा क िटैक्सपेयर को अपडेटेड रिटर्न भरने का मौका मिलेगा। वित्त मंत्री की तरफ से की गई घोषणा के बाद अब जुर्माना भरकर 2 साल पिछला आईटी रिटर्न्स अपडेट कर सकेंगे। कई बार टैक्सपेयर से गलती हो जाती है, अब सरकार की तरफ से इसे अपडेट करने का मौका मिलेगा यह टैक्सपेयर्स के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।
केंद्रीय बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, मिडिल क्लास में मायूसी
