बलोचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तान आर्मी के सौ जवानों को घातक हमले में मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि बलोच लिबरेशन आर्मी के हमले में फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर की भी मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तान ने हमले को विफल करने का दावा किया है।
खबरों के मुताबिक इस वक्त भी पाकिस्तानी सेना और बलोच लिबरेशन आर्मी के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है। एक साथ दो मोर्चों पर हुए हमले से पाकिस्तान के सैनिकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उसे भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के इस हिस्से में गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए है। बलोच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तानी सेना पर नोश्की और पंजुगुर इलाके में कहर बनकर टूटी है।
गौरतलब है कि बलोचिस्तान इलाके पर पाकिस्तान का कब्जा है। बलोच लोग लंबे समय से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। दुनिया के अलग अलग फोरम पर वो अपनी आवाज लगातार उठा रहे हैं। विदेशों में निर्वासित जिंदगी जी रहे बलोचिस्तान के कई नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने बलोच कौम पर इतने जुल्म किए हैं कि उनकी गिनती भी नहीं हो सकती है। ये लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं।