♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ सकती हैं। मौजूदा हेमंत सरकार ने वर्ष 2016 व वर्ष 2017 में राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत व साज-सज्जा मामले की जांच एसीबी के हवाले कर दिया है।
घोटाले की शिकायत विधायक सरयू राय ने एसीबी से की थी। जून-2021 में विधायक सरयू राय की शिकायत पर एसीबी ने राज्य सरकार से अनुसंधान के लिए अनुमति मांगी थी, जिसपर विचार के बाद मुख्यमंत्री ने अनुसंधान की अनुमति दे दी है।
उक्त स्थापना दिवस पर गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम के दौरान भी अनियिमितता का आरोप लगा है। वर्ष 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है।
गौरतलब है कि विधायक सरयू राय ने इसे घोटाला बताया था और मैनहर्ट से अधिक गंभीर करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि सीबीआइ से जांच इसलिए कराई जा सकती है क्योंकि टी-शर्ट की खरीद का मामला दो राज्यों रांची व पंजाब से संबंधित है।
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- पांच साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है। इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसी भी जांच का मैं स्वागत करता हूं। सांच को आंच क्या।