रांची : साहेबगंज जाने के दौरान मौसम खराब होने की वजह से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में करायी गयी है। हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद मुख्यमंत्री लिट्टीपाड़ा से साहेबगंज सड़क मार्ग से रवाना हो चुके हैं। मालूम हो कि साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा नदी पर पुल और बंदरगाह का शिलान्यास करने वाले हैं। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से साहेबगंज जा रहे थे।
सीएम के हेलीकॉप्टर की लिट्टीपाड़ा में आपात लैंडिंग
