♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह इसबार धूमधाम से मनाया गया। 35वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस थे।
रांची के मोरहाबादी कैंपस के आर्यभट्ट सभागार समारोह शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित समारोह में 79 टॉपरों को गोल्उ मेडल और 90 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। कुल 24372 डिग्रियों का वितरण किया गया। समारोह में टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल ने सम्मानित भी किया। इसके अलावा रांची की मेयर आशा लकड़ा को भी राज्यपाल ने पीएसडी की उपाधि प्रदान की।
दीक्षांत भाषण में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- बदलते दौर में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा का यहां ऐसा माहौल बने कि दूसरे राज्यों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने यहां पहुंचें। रांची एजुकेशन हब बन गया है।इस विश्वविद्यालय की गणना देश के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों के रूप में हो। विश्वविद्यालय को इस दिशा में सोचना होगा और परिश्रम भी करना होगा। देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सर्वेक्षण तालिका में हमारे यहाँ के विश्वविद्यालय अग्रिम स्थान प्राप्त करें।यह क्षेत्र “एजूकेशन हब” तो है ही, मैं चाहता हूँ कि यहाँ रोजगार एवं स्वरोजगार के अधिक-से-अधिक अवसर विकसित हों, ताकि उनके शिक्षा, ज्ञान, कौशल एवं अनुभव का राज्य को अधिक-से-अधिक लाभ हो सकें और हमारे प्रतिभाओं को पलायन नहीं करना पड़े।
रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा- रांची विवि के सामने समय-समय पर कई चुनौतियों आयीं लेकिन सभी का हमने सामना किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा से विश्वविद्यालय को चमक मिली,पहचान मिली। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी काफी प्रतिभावान हैं और दुनिया उनके प्रतिभा को सम्मान देती है। रांची विश्वविद्यालय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में बेहतर काम कर रहा है। यहां पिछले 5 वर्षों से बेटियों ने सबसे अधिक गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस बार दीक्षांत समारोह में भी 79 गोल्ड मेडलिस्ट में से 49 गोल्ड मेडलिस्ट छात्राएं और 30 गोल्ड मेडल पुरुषों को हासिल हुआ है।
छात्राओं का जलवा
ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएशन का मेडल निर्मला कॉलेज की छात्रा अंजली कुमारी को दिया गया। बेस्ट ओवरऑल ग्रेजुएशन वोकेशनल कोर्स में निर्मला कॉलेज की छात्रा शिफा आफरीन, ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएशन इन आर्ट्स आस्था भारद्वाज, बेस्ट ओवरऑल कॉमर्स में जागृति सिंह, बेस्ट ओवरऑल ग्रेजुएशन इन संगीत में कुमार दास, ग्रेजुएशन बेस्ट टीचर ट्रेनिंग में दीपिका शर्मा, ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएशन इन इंजीनियरिंग में किरण कुमारी, पीजी हिस्ट्री में वसुंधरा में एंथ्रोपोलॉजी में मोनिका बैग, भूगोल में प्रिया कुमारी को हासिल हुआ।