♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: एआईए ने भाकपा माओवादियों को टेरर फंडिंग के मामले में झारखंड-बिहार सहित देशभर के 26 ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस का भसी एनआईए की ओर से सहयोग लिया गया। जिन जगहों पर छापेमरी छापेमारी की गयी वे टेरर फंडिंग के आरोपियों और संदिग्धों के हैं। छापेमारी के दौरान एनआइए ने तीन देसी पिस्टल, एक राइफल, 59 कारतूस, भारी संख्या में डिजिटल उपकरण, नक्सल साहित्य, संदिग्ध दस्तावेज और 4 किलो नारकोटिक्स की बरामदगी की है।
इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने झारखंड में कोडरमा, बिहार के जहानाबाद में 8, पटना ग्रामीण में दो, अरवल में एक, नालंदा में एक, गया में आठ, नवादा में एक तथा औरंगाबाद में 2 ठिकाने पर छापेमारी की। इसके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में एक और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भी एक ठिकाने एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।