यूजीसी ने विवि और कॉलेजों को फिर से खोलने का दिया आदेश

♦Dr BIRENDRA KUMAR MAHTO ♦

कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच यूजीसी ने देशभर में बंद पड़े विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश दिया है। हालांकि यूजीसी ने स्थानीय हालात के अनुसार इसपर निर्णय लेने का सुझाव दिया है। यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने के सिलसिले में देशभार के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन का सुझाव भी दिया है।
यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को यह सुझाव पिछले करीब दो साल से बंद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की छात्रों की मांगों को देखते हुए दिया है। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि कोविड संक्रमण की स्थितियां अब पहले से बेहतर हैं। ऐसे में उच्च शिक्षण संस्थानों को संक्रमण की स्थानीय स्थिति को देखते हुए अब खोलने का फैसला लेना चाहिए।
छात्रों की कक्षाएं फिर से आयोजित की जाएं। परीक्षाएं भी आफलाइन, आनलाइन या फिर मिले-जुले तरीके से, जैसे संभव हों आयोजित कराई जाएं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोविड से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *