♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका निष्पादित होने के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। संशोधित परिणाम में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362,अनुसूचित जनजाति कोटे के अंतर्गत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं। इस तरह आयोग ने कुल 4885 उम्मीदवार सफल घोषित किया है। यह सभी उम्मीदवार आगामी 11 से 13 मार्च के बीच होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।