रूस-यूक्रेन के बीच लगातार बढ़ते तनाव के दौरान अब तनाव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बैठक करके संकट का हल निकालने पर जोर दिया है।
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने में कहा, मैं नहीं जानता कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं? इसलिए मैं उन्हें मुलाकात का प्रस्ताव देता हूं।
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस बातचीत के लिए अपनी मनपसंद जगह चुन ले। संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए यूक्रेन केवल कूटनीति के रास्ते पर चलता रहेगा। हालांकि उनके प्रस्ताव पर रुस की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।