♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने विश्वविद्यालयों में पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में कुलसचिव, उप कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी जैसे पदों का रिक्त रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई व्यवस्था होनी चाहिये। राज्यपाल आज राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी, झारखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी, प्रधान सचिव, वित्त अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, कार्मिक, श्रीमती वंदना डाडेल, सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद थे।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग, झारखण्ड लोक सेवा आयोग को अपने कार्यों में और तेजी लानी होगी। छात्रहित में वित्तीय संसाधन (फंडिंग) भी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि वे इन तीन महीने में विश्वविद्यालयों में हुई कार्य-प्रगति से संतुष्ट नहीं है। सिर्फ आश्वासन से कम नहीं चलेगा, सबको छात्रहित में हर हाल में प्रतिबद्धता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आज जो भी बातें हुई, मुद्दे उठे, समस्याएँ बताई गई और आप लोगों ने सुनी, उन पर गंभीरता से कार्य करें, सिर्फ आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे परिणाम चाहिये, यह बात मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूँ।