♦Laharnews.com ♦
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 मार्च तक के लिए 8 दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है। ईडी की ओर से 14 दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की कस्टडी सुनाई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधित लोगों के साथ आर्थिक लेनदेन और करोड़ों की जमीन कम दाम में खरीदने के मामले में हिरासत में लिया गया। ईडी कस्टडी में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा‘कुछ ही देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा. तुम्हारा तो वक्त है, हमारा दौर आएगा।’