साहेबगंज : साहेबगंज में आयोजित समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए राज्य सरकार 18 हजार करोड़ रुपये का व्यय करेगी। महिलाओं को उद्यमी बनाया जाएगा। उनके प्रशिक्षण पर सात सौ करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। सताल-परगना इलाके को अगले तीन वर्षों के भीतर सरकार पूर्ण विकसित इलाका बनाएगी।
उन्होंने कहा कि साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल और नदी पर बंदरगाह का निर्माण आार्थिक विकास को गति देगा। यह पुल मां गंगा के दो किनारों को जोड़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों परियोजनायें संथाल परगना में आार्थिक समृद्धि लायेगी। साहेबगंज बिहार, बंगाल, भूटान, बंग्लादेश तथा म्यांमार से जुड़ जायेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल और नदी पर बंदरगाह के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।