रांची : झारखंड की मुख्य सचिव राजलबाला वर्मा ने कहा कि काम नहीं करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाएं हटाई जाएंगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों को और अधिक सक्रिय बनाये जाने का उन्होंने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव ने शुक्रवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को क्रियाशील बनाये रखने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रज्ञा केन्द्रों के साथ टैग किया जाएगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने पूरक पोषाहार के लिये सोशल मैकेनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि पूरे राज्य में कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के चयन के लिए सर्वे हो, ताकि नये लाभुकों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके। उन्होंने 0-6 माह तथा 6 माह -3 वर्ष के सभी बच्चों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। राज्यभर में 30 अप्रैल तक ऐसे सभी लाभुकों की पहचान करने तथा उनकी डाटा इंट्री प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से करने के लिए कहा है। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया, निदेशक छवि रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।