♦ मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इन शिक्षकों को एक निश्चित मासिक मानदेय भुगतान की दिशा में भी सरकार आगे बढ़ रही है।
♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रूबरू हुए। इसी कड़ी में सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय में हटाए गए अनुबंध सहायक प्राध्यापकों का मामला भी उठा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि किसी भी अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को हटाया नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अनुबंध सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार के अलावा विधायक अंबा प्रसाद, बैजनाथ राम ,भूषण बारा तथा दीपिका पाण्डेय शामिल थे।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बजट सत्र के बाद ऐसे प्राध्यापकों को एक निश्चित मासिक मानदेय भुगतान की दिशा में भी सरकार आगे बढ़ेगी। अभी इस पर कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल के द्वारा अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के लिए 65 वर्ष तक सेवा विस्तार की भी मांग की गई।