एसीबी की कार्रवाई: रांची एसएसपी कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार,एसआई से ले रहा था रिश्वत

♦Laharnews.com Correspondent♦
  रांची: रांची के एसएसपी कार्यालय में तैनात लिपिक दीपक कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते झारखंड एसीबी की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दीपक कुमार कार्यालय में जीपीएस प्रभारी के पद पर पदस्थापित था। पेंशन एवं बकाया भुगतान के बदले अवर निरीक्षक से घूस की रकम मांगी गई थी।
शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार पांडेय अवर निरीक्षक के पद से अगले 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पेंशन सहित अन्य बकाया राशि के भुगतान के बदले कागजात बनाने के एवज में दीपक कुमार ने रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगे जाने की उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में की थी। एसीबी ने इस मामले में 28 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी। शैलेंद्र कुमार पांडेय मूल रूप से धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *