रांची : रांची स्थित एक्सआईएसएस का 56वां ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। बैच- 2015-17 के कुल 291 डिप्लोमा प्रदान किये गये। रैंक होल्डर 15 विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया। मेडल हासिल करने वालों में एचआरएम विभाग की सुकृति श्रीवास्तव, वैदेही पटेल, कृति गुप्ता, आईटी विभाग की प्रीति बाला सहाय, चांदनी खातून ओर अनीशा जैन, मार्केटिंग विभाग की रामया, हिमांशु चितलांगिया और रौनक सोरेन, फाईनेंस विभाग की भावना कुमारी, श्रेयसी बंका और डैसी, आरएम विभाग की अद्यशा दास निशात फिरदौस और उजमा मरियम प्रमुख रूप से शामिल हैं। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने टॉपरों को मेडल प्रदान किये और मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित किया।
एक्सआईएसएस शासी निकाय के अध्यक्ष फादर हेनरी बारला, एक्सआईएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का सहित अन्य विशिष्ट लोगों को विद्यार्थियों को संबोधित किया। समारोह में बताया गया कि एक्सआईएसएस के पीजीडीएम बैच 2015-17 को फाईनल प्लेसमेंट हो चुका है। इस बार 15 लाख 50 हजार रूपये वार्षिक का पैकेज का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। अन्य विभागों के विद्यार्थियों का भी शानदार प्लेसमेंट रहा।