रांची : इक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओरआरएस राव ने कहा कि दुनियाभर में 32 करोड़ लोग विषाद यानी डिप्रेशन से पीड़ित हैं। लोगों को विषाद की चपेट में आने से रोकना सर्वोपरि होना चाहिए। वह विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर विषाद प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर पाम्स अस्पताल एवं इंडियन हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरके राय ने विषाद से बचाव के उपाय बताये। कुलसचिव डॉ बीएम सिंह ने भी अपने विचार रखे।