नयी दिल्ली: देश के अगले थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे। केंद्र सरकार ने नए सेनाध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। वह सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह लेंगे। नरवणे इसी महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। कई विशेष सैन्य आपरेशनों में हिस्सा ले चुके लेफ्टिनेंट जनरल पांडे इस समय देश के उप सेना प्रमुख हैं। वह कई अहम सैन्य ऑपरेशनों में हिस्सा ले चुके हैं। खास बात यह भी है कि वह सेना प्रमुख के पद पर पहुंचने वाले कार्प्स आफ इंजीनियर ब्रांच के पहले अफसर हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के नये आर्मी चीफ
