झारखंड हाईकोर्ट में ईडी ने कहा कि पिछले दिनों हुई कार्रवाई के दौरान उसे कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। वह इन दस्तावेजों को हाईकोर्ट को दिखाना चाहते हैं। चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट ने कहा के वह इन दस्तावेजों को जरूर देखना चाहेंगे। कोर्ट ने इन दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में रजिस्ट्रार जनरल के यहां जमा करने का आदेश दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
दरअसल झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सीएम हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के करीबियों पर शेल कंपनियों में निवेश का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
इस दौरान राज्य सरकार की ओर से सु्प्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस याचिका की सुनवाई पर आपत्ति जताई। जिस पर अदालत ने कहा कि उन्हें पक्ष रखने का मौका मिलेगा। बिना उनका पक्ष सुने अदालत कोई आदेश पारित नहीं करेगी।
मौका दिया जाएगा। अगर इस मामले में प्रार्थी की ओर से गलत आरोप लगाए गए हैं तो जुर्माने के साथ याचिका को खारिज करेंगे।