♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: ईडी ने मनरेगा घोटाला व मनी लाउंड्रिंग मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये जाने के बाद शाम को उन्हें ईडी के जज के आवास पर पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने 12 दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन न्यायाधीश ने पांच दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी। साथ ही उन्हें आज न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित जेल भेज दिया।
इससे पहले ईडी अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले व मनरेगा घोटाले में भूमिका और बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूजा सिंघल से किये गये। मंगलवार को भी इस ममाले में पूछताछ की गयी थी। पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों का जवाब पूजा सिंघल के पास नहीं था। इस मामले में सीए सुमन सिंह को पहले ही ईडी अधिकारी ने गिरफ्तार कर पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। कल उसकी रिमांड की अवधि पूरी हो रही है।
ईडी ने गिरफ्तारी की सूचना सीएमओ को दी
ईडी ने शाम करीब सात बजे झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को दी है। इस सिलसिले में ईडी की ओर से सरकार को एक पत्र भेजा गया। दूसरी ओर ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिलते ही राज्य सरकार की ओर से पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।