ईडी के सवालों से पूजा सिंघल का हुआ सामना

♦Laharnews.com Correspondent♦
 रांची: ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने रांची स्थित अपने कार्यालय में झारखंड की खान व उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार के आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहीं पूजा सिंघल ईडी के कई सवालों के समाने विवश दिखीं। कई ऐसे सवाल थे, जिसका जवाब पूजा सिंघल के पास नहीं था और वह अपने जवाब से ईडी को संतुष्ट नहीं कर सकीं। 
इससे पहले आज सुबह 11 बजे के आसपास पूजा सिंघल कार से ईडी कार्यालय पहुंची। कार में उनकी दाहिनी तरफ उनके पति अभिषेक झा बैठे थे, वह भी पीछे-पीछे ईडी के दफ्तर में चले गए। पूजा सिंघल का चेहरा मुरझाया हुआ था। वह बेहद घबराई हुईं थी। मीडियाकर्मी उनका रिएक्शन पूछते रह गए, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। पूजा सिंघल के पहुंचने के बाद ईडी कार्यालय के मुख्य दरवाजे को वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बंद कर दिया। इस दौरान किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। देर शाम तक पूजा सिंघल से मनरेगा घोटाला सहित कई मामले पर पूछताछ हुई। पल्स अस्पताल, कंपनियों सहित अन्य सवाल भी पूजा सिंघल से किये गये। इस बीच राज्य सरकार अपनी छवि को बचाने के लिए पूजा सिंघल पर कार्रवाई के मूड में है। संभावना है कि उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। दूसरी ओर ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने की भी तलवार पूजा पर लटक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *