बैडमिंटन के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट थॉमस कप पर भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनिशिया को पराजित कर कब्जा कर लिया है। पहली बार भारत ने यह टूर्नामेंट जीता है। भारत को लक्ष्य सेन , सात्विक साईराज रंकी रेड्डी , चिराग शेट्टी और किदांबी श्रीकांत ने चौंपियन बनाया है। खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। पीएम मोदी ने भी विजेता टीम को बधाई दी।
पहले मैच में मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर 9 शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को मात दी जबकि दूसरे मैच में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जोड़ी ने इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को हराया।