♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि और 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब दोनों 20 मई तक ईडी की रिमांड पर होंगे। ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन का नौ दिनों का रिमांड मांगा था। लेकिन ईडी के विशेष जज पीके शर्मा ने चार-चार दिनों का रिमांड स्वीकार किया है। दोनों की रिमांड अवधि आज यानी सोमवार की शाम को समाप्त हो रही थी।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने कहा कि डिजिटल डिवाइस से कई ऐसी जानकारियां प्राप्त हुई है जिसमें पूजा सिंघल से पूछताछ जरूरी है। वहीं तीन खनन अधिकारी को पूजा सिंघल के साथ बैठाकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।