रांची: मनरेगा,खनन घोटाले सहित मनी लॉडिंªग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार की गयी झारखंड की निलंबित खान व उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल को फिलहाल जेल से राहत मिलने वाली नहीं है। विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जेल से ही उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है।
इससे पहले भी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाई गयी थी। गौरतलब है कि उनके सीए सुमन कुमार के यहां से करीब 19 करोड़ रूपये बरामद होने के बाद ईडी ने उन्हें तीन-तीन बार 14 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस मामले पर ईडी की तफ्तीश अभी जारी है और कई लोगों से लगातार पूछताछ चल रही है।