♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड की हेमंत सरकार ने निर्णय लिया है मेयर का चुनाव अब दलगत आधार पर नहीं होगा। यहां मेयर का चुनाव अब गैर दलीय आधार पर होगा, जबकि डिप्टी मेयर का चुनाव अब नहीं होगा। नगर निगम और निकायों के पार्षद मिलकर डिप्टी मेयर को चुनेंगे। झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है।
कैबिनेट की बैठक में कुल 43 प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली। मांडर उपचुनाव की वजह से कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई।
पुलिस नियुक्ति नियमावली में संशोधन हुआ। अब पहले अभ्यर्थियों को दौड़ लगाना होगा उसके बाद ही उसमें पास होनेवाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कचहरी चौक से कांटाटोली वाया सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण होगा। नगर एवं आवास विभाग ने राजधानी की इस महत्वपूर्ण सड़क को फोर लेन बनाने के लाये प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है। कुल 2.778 किमी लंबी इस सड़क को चौड़ा करने में कुल 50.78 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
हेमंत कैबिनेट का फैसला: झारखंड में दलगत आधार पर नहीं होगा मेयर का चुनाव, पार्षद चुनेंगे डिप्टी मेयर
