♦Laharnews.com ♦
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट में है। शिवसेना में बगावत हो गया है। इस पूरी मुहिम का नेतृत्व उद्धव के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में करीब 35 विधायक गुजरात के सूरत पहुंच गये है। इस ऑपरेशन को काफी गुप्त रखा गया और जब सभी विधायक वहां पहुंच गये तब शिवसेना को यह जानकारी मिली कि पार्टी में बगावत हो गया है और सरकार संकट में है। खबर है कि इसके बाद शिवसेना की बैठक में 55 में से सिर्फ 17 विधायक शामिल हुए। सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत है। लेकिन शिवसेना में बगावत के बाद सरकार के पास करीब 134 विधायक रह गये हैं। वहीं भाजपा का दावा है कि 155 विधायकों का समर्थन हमें हासिल है।
काफी कोशिश के बाद एकनाथ शिंदे से उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी ने बात की। लेकिन इसका कोई लाभ उन्हें नहीं मिला। शिंदे ने स्पष्ट कर दिया कि शिवसेना अपने हिदुत्व की विचारधारा छोड़ चुकी है। भाजपा ही उसका नेचुरल एलाएंस होगा। इसलिए महाअघाड़ी से शिवसेना बाहर निकले और भाजपा के साथ हाथ मिलाये। इस बीच शरद पवार ने भी कहा कि वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं।