♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची जिले की मांडर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बंधु तिर्की की बेटी और कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की गंगोत्री कुजूर को हरा दिया है। नेहा को कुल 95062 मत मिले हैं। गंगोत्री कुजूर को 71545 मत मिले।
बंधु तिर्की ने बेटी की जीत पर कहा कि नेहा ने पिता का रिकार्ड तोड़ दिया है। दूसरी ओर हार का सामना करने वाली गंगोत्री कुजूर ने हार की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि पार्टी के लिए काम करती रहूंगी।
मांडर विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने भाजपा को हराया, बंधु तिर्की की बेटी नेहा की जीत
