♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर आएंगे। देवघर में प्रधानमंत्री का करीब 4 घंटे का कार्यक्रम है। 12 जुलाई को प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। फिर देवघर कॉलज मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को एसपीजी की टीम ने देवघर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की।
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर एक बजे पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम बाबा मंदिर में करीब एक घंटा पूजा-अर्चना करेंगे। गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ केवल पुरोहित रहेंगे। उनके साथ कोई वीआईपी नहीं रहेंगे। मंदिर के बाद देवघर कॉलेज मैदान की जनसभा में पीएम पहुंचेंगे।