ईडी की गिरफ्त में पंकज मिश्रा, 17 ठिकानों पर छापेमारी, पांच करोड़ नगद बरामद

♦Laharnews.com Correspondent♦
झारखंड के मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। टेंडर घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। वाहन प्रवेश शुल्क टेंडर घोटाले मामले में शुक्रवार की सुबह ईडी ने पंकज मिश्रा समेत उनके करीबियों के करीब 17 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पत्थर कारोबारी हीरा भगत के यहां से करीब सवा तीन करोड़ नकदी मिले। हालांकि ईडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।छापेमारी के दौरान अलग अलग जगहों से ईडी ने कुल सवा पांच करोड़ के करीब नकदी बरामद की है। साथ ही निवेश व खनन से जुड़े कई कागजात भी ईडी ने जब्त किए हैं।


यहां पड़ी ईडी की रेड

1. पंकज मिश्रा ( साहिबगंज आवास)

2. कन्हैया खुरानिया, पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास)

3. डाहु यादव, एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास)

4. कृष्ण कुमार साह, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

5. भावेश भगत, ठेकेदार ( बरहरवा)

6.भगवान भगत, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

7. सोनू सिंह, पत्थर व्यवसायी ( राजमहल )

8. निमाई सिल, ट्रक ऑनर ( बरहेट )

9. पतरु सिंह, पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी )

10. सुब्रतो पॉल, पत्थर व्यवसायी ( बरहरवा)

11. ट्विंकल भगत

12. पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 17 जगहों पर छापामारी 


धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास पर टेंडर घोटाले को लेकर छापेमारी की जा रही है। साथ ही साहेबगंज के 12 ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। ये छापेमारी सुबह 5 बजे ही शुरू हुई।
छापेमारी में ईडी की कुल 48 टीम लगी थी। साहिबगंज के पांच ,बरहड़वा के चार, मिर्जाचौकी के तीन, राजमहल और बरहेट में एक-एक व्यक्ति के यहां छापेमारी की गई।
दरअसल साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था। जिसे ईडी ने टेकओवर किया है। बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *