♦Laharnews.com Correspondent♦
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं। राजपक्षे के देश छोड़ने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है।
इस बीच, फील्ड मार्शल और पूर्व आर्मी कमांडर सरथ फोन्सेका ने सुरक्षा बलों से एक अपील की है, जिसमें विक्रमसिंघे की ओर से दिए गए असंवैधानिक और गैरकानूनी आदेशों का पालन नहीं करने को कहा गया है। डेली मिरर की खबर के मुताबिक फोन्सेका ने कहा- आर्म्ड फोर्सेज निहत्थे नागरिकों के बजाय भ्रष्ट राजनेताओं पर गोलियां चलाएं। वह संघर्ष में शामिल नागरिकों की जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं।