♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर झा ने आज जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के प्रभारी संकायाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र के समन्वयक डॉ हरि उराँव की अगुवाई में नागपुरी विभाग के अध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी, मुण्डारी विभाग के अध्यक्ष नलय राय, मनय मुण्डा, डॉ मेरी एस सोरेंग, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, किशोर सुरीन, डॉ रीझु नायक, डॉ दमयन्ती सिंकु, डॉ किरण कुल्लू, करम सिंह मुण्डा, रमाकांत महतो ने संयुक्त रूप से बुके देकर डॉ झा का स्वागत किया। डॉ झा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय का कार्यभार सौंपा गया है। मेरी कोशिश होगी कि हम सब मिलजुल कर अपने-अपने दायित्व का निर्वहण करेंगे।