आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार की शाम 5 बजे जारी कर दिया गया। ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चार छात्रों ने लाए 99.8 फीसदी अंक
घोषित परिणाम के अनुसार, चार छात्रों ने 99.8 फीसदी अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं।
34 छात्र दूसरे स्थान पर रहे
देश में परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं। सीआईएससीई ने दो साल बाद मेरिट लिस्ट की घोषणा की है। क्योंकि कोरोना के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे।
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं. वहीं, 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं।