♦Laharnews.com ♦
रांची: देश में राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए हुई वोटिंग खत्म हो गयी। इस चुनाव में एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनश्चित प्रतीत हो रही है। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे यशवंत सिन्हा को उम्मीद से काफी कम वोट मिलने की संभावना है।
झारखंड विधानसभा में भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। सुबह में सबसे पहले बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने वोटिंग की। इसके बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य विधायकों ने वोटिंग की। दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे और वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुरूप वोटिंग हुई है।
राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कर बाहर निकलने सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वोटिंग को लेकर पार्टी ने पहले स्पष्ट कर दिया था। इसी के आधार पर झामुमो सांसद और विधायकों ने वोटिंग की है।