रांची : झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 11 अप्रैल से शुरू होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन को लेकर राज्यभर में 66 केन्द्र बनाये गये हैं। राज्यभर में मैट्रिक में 36 और इंटरमीडिएट में 30 केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। राजधानी रांची में माध्यमिक परीक्षा के लिए 7 और इंटर के लिए 16 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं। जैक के अध्यक्ष डॉ अरबिंद प्रसाद सिंह ने शनिवार को जैक परिसर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के सिलसिले में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ होगा। परीक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है। इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 जिलों में होगा। इसी कड़ी में विज्ञान संकाय के लिए आठ, वाणिज्य संकाय के लिए छह और कला संकाय के लिए 17 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक का रिजल्ट 17 मई तक व इंटर का रिजल्ट 20 मई तक जारी होने की संभावना है।