लिट्टीपाड़ा : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। मतदान नौ अप्रैल को होगा। मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी के बीच होने की संभावना है। हालांकि बाबूलाल की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा भी झामुमो और भाजपा के लिए सिरदर्द बनी हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत रही इस सीट को भाजपा हर हालत में झपट लेना चाहती है तो दूसरी सीट झामुमो भी इस को अपनी झोली में डालने की पूरी कोशिश में है। गौरतलब है कि यह सीट झामुमो के विधायक अनिल मुर्मू के निधन से खाली हुई है। दूसरी ओर चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गयी है। चुनाव आयोग के हर आदेश-निर्देश का पालन किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं कर पड़े और वे भयमुक्त और दबावमुक्त होकर अपने अधिकार का उपयोग कर सकें।