पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अर्पिता चटर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर छापा मारा, जिसमें बड़ा कैश मिला है। बुधवार को हुई छापेमारी में अब तक 20 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है।
जांच एजेंसी की निगरानी में अभी भी कैश की गिनती जारी है। नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता के सेल्फ से तीन किलो सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ के आसपास है। कुल मिलाकर अब तक 41 करोड़ कैश और ढाई करोड़ की ज्वेलरी जब्त की जा चुकी है।