♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची हिंसा जांच के बीच ही यहां के एसएसपी सुरेंद्र झा का तबादला किये जाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद रांची के मेनरोड में 10 जून को रांची में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था। हाईकोर्ट ने पूछा कि जांच के बीच ही रांची के एसएसपी का तबादला क्यों किया गया। गौरतलब है कि हिंसक प्रदर्शन में एसएसपी भी चोटिल हो गये थे। गौरतलब है कि इस मामले में पंकज यादव ने याचिका दायर की थी। इसमें एनआईए जांच की भी मांग की गयी है। याचिका पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई। अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।






Who's Online : 0