अवैध खनन घोटाला और मनी लॉड्रिंग मामले में रिमांड पर ईडी पूछताछ का सामना कर रहे पंकज मिश्रा शुक्रवार को बीमार पड़ गये। इसके बाद ईडी द्वारा उन्हें रिम्स ले जाया गया। वह झारखंड के सीएम के विधायक प्रतिनिधि हैं।
ईडी की विशेष कोर्ट ने पंकज मिश्रा को 1 अगस्त के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी है। पंकज मिश्रा को 19 जुलाई ईडी दफ्तर तलब किया गया था और करीब 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने ईडी के अधिकारियों से अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की, इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया,जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे है।