अमेरिका के ड्रोन मिसाइल हमले में अलकायदा प्रमुख और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी मारा गया। काबुल के शेरपुर इलाके में एक घर के बालकनी में खड़े अल जवाहिरी पर ड्रोन से सटीक निशाने पर मिसाइल को दागा गया और उसकी मौत हो गयी। अल जवाहिरी को मार गिराने का एलान खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जोबाइडेन ने किया। इस तरह 31 साल बाद 9/11 का बदला अमेरिका ने पूरा कर लिया। इस हमले में 12 अन्य खूंखार आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
अल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था। अल जवाहिरी 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से था।
जिस घर में अलकायदा का नेता जवाहिरी मारा गया है, उसका मालिक सिराजुद्दीन हक्कानी कार्यालय के निदेशक मावली हमजा है। हमजा को सिराजुद्दीन हक्कानी का दाहिना हाथ माना जाता है। यह भी बताया जाता है कि इस अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा से जुड़े 12 अरबी और तालिबान के कई आला अधिकारी भी मारे गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चाहे कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा।