♦Laharnews.com Correspondent♦
कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में चल रहे झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगा है। मामले की सीबीआई जांच कराने की इन विधायकों की मांगों को हाईकोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया है। कोर्ट ने इसकी बजाय सीआईडी को निष्पक्ष तरीके से जांच जारी रखने की अनुमति दी है। करीब 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार तीन कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में सीबीआई या किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी।
गौरतलब है कि तीन कांग्रेसी विधायकों ने सीआईडी जांच पर सवाल उठाते हुए याचिका दाखिल की थी। गिरफ्तार तीनों कांग्रेसी विधायकों ने मामले की शीघ्र सुनवाई करने को लेकर हाईकोर्ट में आवेदन दिया था।
अपनी याचिका में विधायकों ने कहा था कि बंगाल सरकार की जांच प्रक्रिया को राजनीतिक रूप से प्रभावित किया जा सकता है।