अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के दौरे के बाद बौखलाया चीन बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है और ताइवान के आसपास के इलाको में जमकर मिसाइल दाग रहा है। चीन की सेनाओं ने 6 तरफ से ताइवान को घेर लिया है और समुद्र में बलिस्टिक मिसाइल से फायर कर रहा है। अब जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने दावा किया है कि पांच बलिस्टिक मिसाइल उनके एक्सक्लूजिव इकनॉमिक जोन में गिरी हैं। किशी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है और जापाना रणनीतिक रूप से इसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है क्योंकि सवाल राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा का है।