चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव के बीच भातीय विदेश मंत्रालय ने ड्रैगन को नसीहत देते हुए कहा कि ताइवान की मौजूदा स्थिति में किसी भी एकतरफा बदलाव का भारत विरोध करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम संयम बरतने और यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई से बचने की सलाह देते हैं। साथ ही तनाव कम करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील करते हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बाकी देशों की तरह, भारत भी हाल के घटनाक्रम से चिंतित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत की नीतियां पहले से ही साफ हैं और उन्हें दोहराने की जरूरत नहीं है। अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन बौखलाया हुआ है।