♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में सियासी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में सरकार में शामिल पार्टियों के विधायकों के साथ बैठक की। हालांकि बैठक सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए बुलाई गई थी लेकिन इस दौरान विकल्पों को तलाश करना भी था। जेएमएम, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों को इसमें शामिल होने को कहा गया था। हालांकि बैठक में झामुमो के 3 और कांग्रेस के 2 विधायकों गैरहाजिर रहे। इनमें जेएमएम के चमरा लिंडा, समीर मोहंती, सरफ़राज़ अहमद और कांग्रेस से पूर्णिमा नीरज सिंह और भूषण बाड़ा है। इस वजह से सियासी तापमान और बढ गया।
बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना नेता माना है।
बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि विधायकों की समस्या दूर करने के लिए एक नंबर जारी किया जा रहा है। जिस पर राज्य के सभी विधायक अपनी शिकायत फोन कर या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से बता सकेंगे। उन शिकायतों का समाधान 12 घंटे के भीतर किया जा सकेगा।