रांची : झारखंड के जल संसाधन,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी से रविवार को उनके आवासीय कार्यालय में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने बुंडू और तमाड़ इलाके में गंभीर हो चुकी पेयजल समस्या के निदान पर चर्चा की। राजा पीटर ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के कांची पुल के समीप पोराईडीह पंचायत के पोड़ाडीह गांव में उत्पन्न पेयजल संकट का समाधान करने की दिशा में चापाकल लगाने, तमाड़ व बुण्डू बस पड़ाव में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, तैमारा घाटी के ऊपर व समीप के गांवों में व्याप्त पेयजल किल्लत को दूर करने, कांची नदी से नगर पंचायत को मिलने वाले पेयजल का दायरा बढ़ाने, इत्यादि की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की। मंत्री ने तत्काल अपने आप्त सचिव डॉ लम्बोदर महतो को विभाग के संबंधित अभियंताओं से बात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।