रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में वहां के जागरुक मतदाताओं ने झामुमो के संघर्ष और वसूलों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के हथकंडे को नकार दिया है। आरोप लगाया कि 56 मतदान केन्द्रों पर एक से तीन घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। 56 ईवीएम टेंपर्ड पाये गये। आपत्ति के बाद इसे बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से यह भी कोशिश की गयी कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच सकें। प्रशासन के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया गया। दावा किया विपक्ष के तमाम हथकंडे के बाद भी झामुमो वहां भारी बहुमत से जीत रहा है।